भारतीयों की सुरक्षा का ऑस्ट्रेलिया सरकार से आश्वासन मिला !!

अपने नागरिकों पर हमले जारी रहने पर निराशा व्यक्त करते हुए भारत ने शुक्रवार को कहा कि हमलों पर रोक के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार की ओर से और कदम उठाए जाने की स्पष्ट आवश्यकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम और ब्यौरा प्राप्त कर रहे हैं। हमें ऑस्ट्रेलिया सरकार से आश्वासन मिला है कि वे ऐसी घटना को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और वे कदम उठा रहे हैं लेकिन इस संबंध में और उपाय किए जाने की स्पष्ट आवश्यकता है। वह ब्रिसबेन में कल रात दो भारतीय नागरिकों पर हमले की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

विष्णु प्रकाश ने कहा कि आस्ट्रेलिया में उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास ऑस्ट्रेलिया सरकार, राज्य सरकारों और पुलिस प्राधिकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है और वहां हमले जारी रहने पर हम निराश हैं।

No comments:

Post a Comment