अब महिलाओं को आत्मघाती हमलों के लिए प्रशिक्षण !!

अल-कायदा पश्चिमी देशों पर हमले के लिए यमन में ऐसी महिलाओं को आत्मघाती हमलों का प्रशिक्षण दे रहा है, जो दिखने में गैर-अरब लगती हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने यह चेतावनी देते हुए कहा कि इन्हें विमानों और ऊर्जा संयंत्रों पर हमले के लिए तैयार किया जा रहा है।

‘द संडे टेलीग्राफ’ के अनुसार, इससे कुछ घंटे पहले ही ब्रिटेन ने पश्चिमी ठिकानों पर अल-कायदा के हमलों की साजिश के बारे में चेतावनी दी थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, महिला आत्मघाती हमलावर किसी पश्चिमी देश के पासपोर्ट पर ही विमान में यात्रा करेंगी।


अखबार ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ये विमानों, हर तरह के परिवहन साधनों, स्टेडियम, बंदरगाहों व विद्युत केंद्रों को निशाना बना सकती हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है, जब एसएम कृष्णा सहित दुनियाभर के विदेश मंत्री इस हफ्ते दो सम्मेलनों के लिए लंदन में मिलने वाले हैं। इन सम्मेलनों में अफगानिस्तान व यमन में आतंकी खतरों पर भी चर्चा होनी है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि ये सम्मेलन आतंकियों के निशाने पर नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment