मुलायम सिंह ने संजय दत्त का महासचिव पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया !!

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने बुधवार को फिल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ संजय दत्त का पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

संजय दत्त, अमर सिंह द्वारा जनवरी 2009 में समाजवादी पार्टी में लाए गए थे और अमर सिंह के पार्टी के प्रमुख पदों से इस्तीफा देने के बाद ही दत्त ने भी सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था।

पिछले सप्ताह जब संजय दत्त से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े भाई अमर सिंह के साथ रहेंगे।

पार्टी के वरिष्ठ महासचिव रामगोपाल यादव ने आज जब पार्टी के तीन नये राष्ट्रीय महासचिवों मोहन सिंह, बिशंबर प्रसाद निषाद और रामआसरे कुशवाहा को नियुक्त किये जाने की घोषणा की थी तो उस समय संवाददाताओं को बताया था कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने दत्त का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

पार्टी के तीन नये राष्ट्रीय महासचिवों अमर सिंह, ओबेदुल्लाह आजमी और संजय दत्त द्वारा महासचिव पदों से इस्तीफा देने के बाद नियुक्त किया गया है।

1 comment:

राजीव तनेजा said...

अमर सिंह के इस्तीफ़े के बाद ये तो होना ही था

Post a Comment