कंप्यूटर के क्षेत्र में नयी क्रांति !!

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने 2001 में टेबलेट कंप्यूटर्स को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, एप्पल(Apple) ने उस ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। एप्पल ने बुधवार को आई-टेबलेट लांच कर कंप्यूटर के क्षेत्र में नई क्रांति का आगाज कर दिया।

मैग्राहिल के सीईओ टेरी मैग्रा ने लांच से पहले ही आई-टेबलेट के बारे में जानकारी जारी कर एप्पल(Apple) की खुशी को कम कर दी। मैग्रा ने एक बिजनेस चैनल को बताया कि एप्पल का यह नया उत्पाद मुख्य रूप से आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने ई-बुक फार्मेट में इस उत्पाद के लिए बहुत सी सामग्री मुहैया कराई है।



मैग्जीन व अन्य प्रकाशक एप्पल के इस उत्पाद को नई संभावनाओं के साथ देख रहे हैं। उनका मानना है कि वे इसके जरिए ऑनलाइन कंपनियों से टक्कर ले सकेंगे। गेट्स ने भविष्यवाणी की थी कि आई-टेबलेट बाजार में आने के बाद तेजी से लोकप्रिय होगा। यह कंप्यूटर यूजर्स का जीवन जीने का तरीका ही बदल कर रख देगा।

No comments:

Post a Comment