ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय हिंसा अब भी जारी !!

ऑस्ट्रेलिया में इस बार नस्लीय हमला का शिकार बना एक 29 साल का भारतीय युवक। इस युवक को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वह डिनर कर के अपनी पत्नी के साथ घर लौट रहा था। 4 अज्ञात ऑस्ट्रेलियाई युवकों ने उसे जलाकर मारने की कोशिश की।

जिस वक्त युवक कार से बाहर निकल रहा था तभी उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया जिससे उसका हाथ, चेहरा और सीने पर घाव हो गए।

युवक को रॉयल मेलबर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। एक ही हफ्ते में ये तीसरा मौका है जब किसी भारतीय को नस्लीय हिंसा के तहत निशाना बनाया गया है।

इससे पहले नितिन गर्ग नामक पंजाब के रहने वाले एक युवक पर घर लौटते वक्त हमला किया गया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को पिछले दिनों ही एक और भारतीय का अधजला शव भी मिला था।


लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में रहनेवाला भारतीय समुदाय इन घटनाओं की निंदा करता रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार और प्रशासन इन्हें आम हमले कहते हुए नस्लीय हिंसा से लगातार इंकार करती आ रही है।


3 comments:

VIJAY TIWARI 'KISLAY' said...

इन अमानवीय कृत्यों को ईश्वर कभी माफ़ नहीं करेंगे.
ऐसे विकसित मानवीय समाज के लिए ये शर्मनाक बात है.
- विजय

rashmi ravija said...

इस घृणित कार्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है....ऑस्ट्रेलियाई सरकार को इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए ...भारत सरकार को भी इसका कड़ा विरोध करना चाहिए

श्री श्री साढ़े सात हजार बाबा सांडनाथ !! said...

बहुत ही गुस्सा आ रहा है जी तो करता है अपने सिंग घुसेड दूँ !!! ऑस्ट्रेलिया जैसे उन्नत देश में ऐसा होना शर्मनाक है!!!

Post a Comment