अनेक उड़ाने स्थगित की गई हैं और दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली कई उड़ानों को अन्य जगहों पर उतारा गया है।
नॉर्दन ग्रिड में तड़के कुछ ख़राबी पैदा हो जाने के कारण भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। दिल्ली में अनेक लोकल ट्रेनें नहीं चल पाई हैं। ग़ाज़ियाबाद और अन्य बाहरी इलाक़ों से दिल्ली आने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी है ।
उत्तर प्रदेश में शनिवार तड़के इटावा में लिच्छवी एक्सप्रेस का इंजन मगध एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी से जा टकराया । इस घटना में अनेक लोग घायल हुए हैं और रेल कर्मचारी लिच्छवी एक्सप्रेस के इंजन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकालने के प्रयास कर रहे हैं। रेल अधिकारियों के अनुसार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है ।
समाचार एजेंसियों के अनुसार दूसरी घटना कानपुर से कुछ दूर पानकी स्टेशन पर हुई जब प्रयागराज एक्सप्रेस को पीछे से गोरखधाम एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी जिसके कारण चार लोग मारे गए हैं । रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कम से कम दस लोग घायल भी हुए हैं और घायल लोगों को तीन स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया है ।
पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार क्योंकि दोनों ट्रेंने बिहार को जा रही थीं इसलिए पटना, मुज़फ्फ़रपुर और हाजीपुर रेल स्टोशनों पर यात्रियों के परिजनों का तांता लग गया है ।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री इन नंबरों पर फ़ोन कर जानकारी प्राप्त कर सकेत हैं: पटना - 0091-612-213234, हाजीपुर - 0091-06224-272230 और मुज़फ़्फ़रपुर - 0091-621-2215233।
उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में ख़ासा कोहरा छाया होने के कारण कम से कम 15 उड़ानों का समय बदला गया है। धुंध के कारण हवाई अड्डे से कई विमान उड़ान नहीं भर पाए हैं । चीन, कतर और कुछ अन्य जगहों से दिल्ली में आने वाली उड़ानों को मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर भेज दिया गया है.
अनेक घरेलू उड़ानें भी देरी से चल रही है ।
No comments:
Post a Comment