सभी संभावित खिलाड़ी 29 दिसम्बर से लखनऊ में शुरू हो चुके प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ल रहे हैं। शिविर में कोच क्लीयरेंस लोबो और गुरदीप कुमार इन खिलाड़ियों को हॉकी की बारीकियों से रूबरू कराएंगे। टीम 25 जनवरी को ढाका रवाना होगी।
हॉकी इंडिया ने साथ ही 22 वरिष्ठ खिलाड़ियों की सूची भी जारी की जिनका शिविर कोच जोस ब्रासा की देखरेख में बुधवार में पुणे में शुरू हो चुका है।
दक्षिण एशियाई खेलों के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैः
गोलकीपर- हरजीत सिंह, मृणाल चौबे, जसविंदर सिंह और सी संतोष कुमार।
डिफेंडर- वी रघुनाथ, इनोसेंट कुल्लू, लक्ष्मी कराना, मनजीत कुल्लू, अमित रोहिदास और इरफान अली।
मिडफील्डर- बेलसाजर होरो, विकास पिल्लई, अजितेश राय, सेंथिल कुमार, विजेन्द्र लाकड़ा जूनियर, अमित प्रभाकर, सुनील एक्का, एजियाजर लाकड़ा, अमरदीप एक्का, विरेन्द्रजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह और जसजीत सिंह।
फॉरवर्ड- रोशन मिंज, धरमवीर सिंह, विक्टो सिंह, प्रमोद कुमार, विकास टोपो, एडम सिनक्लेयर, हमजा मुज्तबा, विनोद रायर, वी राजा, जय करण, ललित उपाध्याय, युवराज वाल्मिकी, प्रभदीप सिंह, सतवीर सिंह, मंदीप गुमान और मोहम्मद आमिर खान।
वरिष्ठ प्रशिक्षण शिविर में चयनित खिलाडीः
गोलकीपर- एड्रियन डीसूजा और श्रीजेश पी आर।
डिफेंडर- संदीप सिंह, दिवाकर राम, सरदार सिंह और भरत चिकारा।
मिडफील्डर- गुरबाज सिंह, विक्रम पिल्लई, धनंजय महादिक, विकास शर्मा, अर्जुन हलप्पा, तुषार खांडेकर, बिरिंदर लाकड़ा सीनियर और दानिश मुज्तबा।
फॉरवर्ड- शिवेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह, प्रभजोत सिंह, गुरविंदर सिंह चांदी, एस वी सुनील, दीपक ठाकुर, मंदीप एंतिल और सरवनजीत सिंह।
1 comment:
आप सब को भी सपरिवार नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!
Post a Comment