पुलिस कर्मी दिखे छोटा राजन के साथियों की पार्टी में , निलंबन का आदेश !!

महाराष्ट्र सरकार ने उन पाँच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया है, जिन्हें कथित तौर पर माफ़िया डॉन छोटा राजन के साथियों की पार्टी में देखा गया था ।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच की जाएगी तब तक ये पुलिसकर्मी निलंबित रहेंगे ।


शनिवार को मुंबई पुलिस आयुक्त डी शिवानंदन ने इस पुलिसकर्मियों के निलंबन की सिफ़ारिश की थी ।


इस पार्टी में शामिल होने का जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप है, उनमें हैं- पुलिस उपायुक्त विश्वास साल्वे, सहायक पुलिस आयुक्त प्रकाश वानी, वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर आरएस खाकले, अपराध शाखा के इंस्पेक्टर एस खालटकर और कांस्टेबल टी सालुंखे ।


इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वे छोटा राजन के कथित सहयोगी डीके राव की क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए थे ।


माना जा रहा है कि ये पार्टी डीके राव के कई मामलों में बरी होने की ख़ुशी में मनाई जा रही थी ।

No comments:

Post a Comment