ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों पर भारत सरकार ने गहरी चिंता जताई !!
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर लगातार हो रहे हमलों पर भारत ने गहरी चिंता जताई है और ऑस्ट्रेलिया सरकार से हमले रोकने के लिए तत्काल क़दम उठाने की मांग की है ।
सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफेन स्मिथ के साथ फ़ोन पर बातचीत के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा उन्हें इस चिंता से अवगत कराया ।
स्टीफ़ेन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में हुए हमलों में मारे गए लोगों के प्रति अपनी शोक संवेदना जताने के लिए भारतीय विदेश मंत्री को फ़ोन किया था । विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एसएम कृष्णा ने ज़ोर देकर कहा कि ये मामला संसद में उठाया जा चुका है और इसे रोकने के लिए तत्काल प्रभावी क़दम उठाए जाएं । विदेश मंत्री ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई नेताओं के बार-बार सुरक्षा का आश्वासन देने के बावजूद ऐसी घटनाएँ हो रही हैं । "
कृष्णा ने ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री से ज़ोर देकर कहा कि इतने संवेदनशील मुद्दे की अनदेखी भारत-ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंधों पर भी असर डाल सकती है । उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में संबंधित राज्यों को ये सुनिश्चित करना होगा कि इस दिशा में वे क्या कर रही हैं और इसमें तेज़ी लानी होगी । स्मिथ ने आश्वासन दिया कि भारतीय समुदाय पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार बेहद चिंतित है और भारतीयों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता सूची में है । प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने भी कड़े शब्दों में कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार को भारतीयों पर हो रहे हमले रोकने के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाए और उससे भारत को अवगत कराया जाए । वायलार रवि ने कहा कि ये काम वहां की सरकार की प्रारंभिक ज़िम्मेदारी है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
देर से ही सही .. सरकार की नींद तो खुली !!
Post a Comment