![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjm51dAcNz97MRLUU0BCyyZkEZxT-0nWCwK1E-tSMQVZGFnnM-H0ilfT0V6hyphenhyphensxtlU9WlqIe31UfV6Q5sb7DDGFguB0Au-GQwO5SWkhJ_M5B60008KzWwHMLtC5yltSqOGVU0idat4xTV4L/s400/ganga12.jpg)
जानकारी के अनुसार भगदड़ उस वक्त मची जब लोग नाव पर चढ़ रहे थे। उसी दौरान एक बुजुर्ग महिला लाइन तोड़ कर नाव में चढ़ने का प्रयास करने लगी। उस वक्त वहां लगा बाड़ टूट गया। यह बाड़ नाव तक जाने के रास्ते के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगा था।
पिछले वर्ष भी इसी मेले के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई थी। गंगासागर का हिंदू धर्म में एक विशिष्ट स्थान है।
No comments:
Post a Comment