हाकी विवाद सुलझा, खिलाडी की मांगे मानी गयी.

भारतीय ओलंपिक संघ के दख़ल के बाद भारत में हॉ़की संकट ख़त्म हो गया और खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए लौटने को तैयार हो गए. खिलाड़ियों में फ़ौरन एक करोड़ रुपये बांटे जा रहे हैं. सुरेश कलमाडी की पहल रंग लाई.

 

बुधवार को ख़ास तौर पर पुणे पहुंचे भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने समझौते के बाद कहा कि अब सब ख़ुश है. उन्होंने कहा, "हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है. यह राष्ट्रीय शर्म नहीं है. खिलाड़ी भारतीय हॉकी को नई मंज़िल तक पहुंचाना चाहते हैं. उन्हें हमारा पूरा समर्थन हासिल है."
कलमाडी ने बताया कि सहारा इंडिया ने हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये का इंतज़ाम कर दिया है और हफ़्ते भर के अंदर सबको पैसे मिल जाएंगे. इसी दौरान उनकी दूसरी मांगें भी पूरी कर ली जाएंगी


समझौते के साथ ही भारत में पांच दिनों से चला आ रहा हॉकी संकट ख़त्म हो गया है. इसके बाद पुणे में राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का अभ्यास भी शुरू हो सकेगा, जो वेतन और बक़ाया नहीं मिलने के बाद से हड़ताल कर रहे थे. उन्होंने धमकी दे रखी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. उधर हॉकी इंडिया का कहना था कि उसके पास इतने पैसे हैं ही नहीं. वह तो दूसरे दर्जे की टीम वर्ल्ड कप में उतारने की बात भी कर चुका था.

भारत में अगले महीने हॉकी का वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जहां भारत का पहला मुक़ाबला ही पाकिस्तान से है.
कलमाडी ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए कल्याण कोष का गठन किया जाएगा. पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै इसकी अगुवाई करेंगे. खिलाड़ियों के साथ समझौते में धनराज पिल्लै ने भी बड़ी भूमिका निभाई.
कलमाडी ने कहा कि इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है कि ट्रेनिंग कैंप का बायकॉट करने की वजह से किसी खिलाड़ी को निशाना न बनाया जाए. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने हद में रहते हुए विरोध किया है और इससे हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के सामने भी साफ़ संदेश जाता है.

भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकारों ने हॉकी के लिए आर्थिक मदद का एलान किया है, जबकि कई कंपनियां भी मदद के लिए आगे आई हैं. अब हॉकी के आर्थिक मामलों के लिए समिति होगी, जिसमें ज़फ़र इक़बाल, अजीतपाल सिंह, एमपी गणेश और धनराज पिल्लै जैसे पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे.

हॉकी का संकट खड़ा होने के बाद बॉलीवुड से भी कई सितारे आगे आए हैं. अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और सलमा आग़ा जैसे कलाकारों ने हॉकी टीम के लिए कंसर्ट करने का फ़ैसला किया है. कलमाडी ने इन सितारों से मदद की अपील की और कहा कि इससे न सिर्फ़ मौजूदा खिलाड़ियों को फ़ायदा होगा, बल्कि उन खिलाड़ियों तक भी मदद पहुंचेगी, जिन्हें इसकी बहुत ज़रूरत है.

हॉकी खिलाड़ियों ने अपनी मांगों की सूची कलमाडी को सौंपी और कहा कि वे ग्रेडेड सिस्टम चाहते हैं. हॉकी
खिलाड़ी चाहते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले उनकी मांगें मान ली जाएं. कलमाडी ने उन्हें पूरा भरोसा दिया है.
समझौते के बाद प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय हॉकी टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लिखित तौर पर भरोसा दिया गया है, तो दीपक ठाकुर ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ख़ुद मौजूद हैं. ऐसे में उन पर यक़ीन न करने की कोई वजह नहीं है.

वैसे बुधवार सुबह ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि हॉकी का संकट ख़त्म हो जाएगा, जब राष्ट्रीय टीम के प्रायोजक सहारा इंडिया ने उनके लिए एक करोड़ रुपये देने का एलान कर दिया था. सहारा ने अपने बयान में कहा कि सहारा परिवार ने हॉकी इंडिया के खिलाड़ियों में फ़ौरन एक करोड़ रुपये बांटने का फ़ैसला किया है, ताकि वे शांति के साथ प्रैक्टिस कर सकें.



2 comments:

Udan Tashtari said...

चलिए, यह अच्छा हुआ!!

दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi said...

भारतीय हॉकी के लिए अच्छी खबर है।

Post a Comment