सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया !!

पाकिस्तान की नापाक हरकतों को नाकाम करते हुए देश की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को अटारी बार्डर के पास से गिरफ्तार किया।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया है कि इस आतंकी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ट्रेनिंग दी थी। इसे बकायदा फिदायीन हमले की भी ट्रेनिंग दी गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इस आतंकी की सीमा की रेकी करते हुए गिरफ्तार किया।

इस आतंकवादी ने बताया कि उसे पाकिस्तान के पेशावार में हथियार चलाने की ट्रेनिंग मिली थी। इसके अलावा उसे मानव बम के तौर पर भी ट्रेनिंग मिली थी।

यह गिरफ्तारी इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि कल ही देश के रक्षा मंत्री एके एंथनी ने इस बात को स्वीकार किया था कि पिछले कुछ दिनों से देश में घुसपैठ बढ़ी है।

सीमा सुरक्षा बल जवानों की कड़ी चौकसी के कारण घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों को हर बार मुंह की खानी पड़ रही है। बुधवार को भी बीएसएफ के जवानों ने कानाचक्क सेक्टर में घुसपैठ के दो प्रयासों को नाकाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि इस सेक्टर में पिछले पांच दिनों में घने कोहरे की आड़ लेकर घुसपैठ का यह तीसरा प्रयास नाकाम किया गया है।

कानाचक्क सेक्टर में बुधवार तड़के एक टैंट पोस्ट के पास 5-6 आतंकियों ने कांटेदार तार काट कर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। सीमा पर चौकसी कर रहे जवानों ने कांटेदार तार के पास हलचल देखने के बाद उन्हें ललकारा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पाक रेंजरों ने भी घुसपैठियों को कवर देने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन, इस बीच हथियारों से लैस आतंकी वापस भाग गए। सुबह 4 बजे के करीब उन्होंने फिर तार काट कर भारतीय क्षेत्र मंे घुसना चाहा, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया।

1 comment:

girish pankaj said...

hausala barhane vali report.

Post a Comment