बिहार में कांग्रेस का चुनावी बिगुल, राहुल ने की यात्रा की शुरुआत.

बिहार के चंपारण में अपने पहले यात्रा के साथ ही राहुल ने बिहार विधानसभा के चुनाव का बिगुल बजा दिया है.  अपने पहले ही संबोधन में अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात कह कांग्रेस में एक नए ऊर्जा का सूत्रपात किया है जिस से प्रान्त भर के युवा कांग्रेसी में हर्ष का माहौल है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी बिहार में अगला विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। बिहार के दो दिवसीय दौरे के क्रम में राहुल सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले के भितिहरवा गांव पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आश्रम में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गांधी आश्रम परिसर में राहुल ने आंतरिक चुनाव में शामिल होने के लिए पार्टी के संभावित युवा उम्मीदवरों के साथ बातचीत की।

राहुल ने कहा कि जनता का भरोसा खोने के कारण बिहार में कांग्रेस की यह दुर्गति हुई थी और अगला चुनाव उनकी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हवाई नेताओं के दिन लद गए। अब नेता पाराशूट से नहीं गिराए जाएंगे बल्कि गांव के पंचायत से बनेंगे।

राहुल ने कहा कि जिनकी जमीन मजबूत होगी, वही आगे बढ़ेंगे तथा जो जनता के बीच जाकर उनके लिए संघर्ष करेगा, उसी को पार्टी का टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवा कांगेस की ओर देश के युवाओं का झुकाव तेजी से बढ़ रहा है और युवाओं के जरिए पार्टी के संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। राहुल ने कहा कि बिहार में बदलाव लाना है और युवा कांग्रेस के नेता यहां की जनता के लिए लड़ेंगे।



No comments:

Post a Comment