क़ुतुब मीनार में मौजूद मस्जिद -भारत की प्राचीनतम मस्जिद


(तस्वीरों को साफ़ देखने के लिए उन पर क्लिक करे )


जरा ध्यान से देखो अनूप मंडल की भारत की प्राचीनतम मस्जिद जो देल्ही के क़ुतुब मीनार के प्रांगन में स्तिथ है , उस को बनाने के लिए २७ हिंदू और जैन मंदिरों को ध्वस्त कर के खम्बे और दूसरी वस्तुए प्राप्त की गई है ,जो कुछ मै बता रहा हू वो पूर्ण रूप से साक्ष्यों पर आधारित है जिसे कोई भी झुठला नहीं सकता , रही तुम जैसो की बात तो लडवा कर कफ़न की दुकान लगाना सिर्फ तुम जैसे लोग ही कर सकते है , अगर हिम्मत है तो जो बोल रहे हो उस को सिद्ध भी कर के दिखाओ , वर्ना अपना गाल बजाना बंद करो /  ये तस्वीरे कुतुबमीनार के प्रांगन की है , यदि आप में से किसी को भी कोई शक हो तो वो वह जा कर देख सकता है

No comments:

Post a Comment