इस मुद्दे पर विपक्ष के कटौती प्रस्ताव के जरिए सरकार के बहुमत को चुनौती देने की तैयारियों की है ।
दूसरी ओर केंद्र सरकार की सहयोगी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और करुणानिधि की डीएमके ने कांग्रेस से बढ़ोत्तरी वापस लेने की माँग की है ।
डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने यूपीए की प्रमुख सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन गांधी और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है ।
इसमें उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है ।
करुणानिधि का कहना है कि आम आदमी और किसानों को राहत के लिए ये क़दम ज़रूरी है ।
डीएमके इससे पहले भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सार्वजनिक रूप से विरोध किया था ।
रेल मंत्री ममता बनर्जी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से खुश नहीं हैं ।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वो इसे वापस लेने का अनुरोध करती हैं क्योंकि इससे आम लोगों की ज़रूरत की चीज़ें महंगी हो जाएंगी ।
No comments:
Post a Comment