सुमन जी लोकसंघर्ष के गिरफ्तार साथियों के विषय में रोज ताजा जानकारी दें

सुमन जी से निवेदन है कि वे सरकार द्वारा उत्पीड़ित करे जा रहे अपने उन साथियों के बारे में लिखें जैसा कि तेज तर्रार अंदाज में हमारे डॉ.रुपेश श्रीवास्तव जी ने लिखा था। हमें कम से कम पता तो चले कि उनके साथ क्या हो रहा है। हम उनकी आवाज़ को हर जगह पहुँचा देना चाहते हैं इसलिए कृपया आगे की जानकारी देते रहिये। हम सब थोड़े अपनी अपनी रोजी-रोटी में उलझे हैं इसका अर्थ ये नहीं है कि लोग हमें निरा शिखंडी का अवतार समझ लें हम भड़ासी हैं जो ये मानते हैं कि पहले कलम से लिख कर बात करो यदि बात न बने तो कलम की स्याही को सामने वाले के मुंह पर उलट दो और अगर फिर भी न माने तो फिर आख़िरी उपाय बचता है कि कलम को उसके पिछवाड़े घुसा दिया जाए ताकि तुरंत उसे समझ आ जाए कि गलत जगह पंगा ले लिया है
जय जय भड़ास

2 comments:

Suman said...

sir
mo. 09450195427 per bat karay.sadar.suman

मुनेन्द्र सोनी said...

भाई लिख पाना इतना आसान होता तो सुमन जी अपना फोन नंबर देने की बजाए खुद ही अपनी टीम में से किसी से लिखवा देते। जाओ साले सरकार ने कह दिया कि तुम माओवादी या कोई से भी ऐसे वादी-विवादी हो जो सरकार को पसंद नहीं है तो अब तुम अपनी चमड़ी-हड्डी बचाओ ये सिद्ध करने में कि नहीं सरकार जी!हम तो आम जनता हैं। सरकार आपको जेल में पेल कर बधिया बना डालेगी ये ध्यान रखें
जय जय भड़ास

Post a Comment