मोदी सिंहों को न देने की जिद्द पर अड़े !!

गिर के सिंहों को मध्यप्रदेश को न देने की जिद पर अड़े गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मनाने के लिए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने रोचक प्रस्ताव दिया है। रमेश ने मोदी से कहा है, ‘तुम मुझे सिंह दो, मैं तुम्हें बाघ दूंगा’।

मंत्रालय गिर अभयारण्य से कुछ सिंहों को स्थानांतरित कर मध्यप्रदेश में का नया सिंह अभयारण्य स्थापित करना चाहता है, लेकिन गुजरात की भाजपा सरकार अब तक उनके इस प्रस्ताव को खारिज करती आई है।



अपनी ताजा कोशिश के तहत जयराम रमेश ने पत्र लिखकर मोदी को डांग में बाघ अभयारण्य स्थापित करने का वादा किया है। इस क्षेत्र में 25 साल पहले तक बाघ पाए जाते थे। रमेश ने कहा, ‘गुजरात अकेला ऐ सा प्रमुख राज्य है, जहां बाघ अभयारण्य नहीं है और यह मोदी के लिए यह फायदे का सौदा होना चाहिए। फिर भी हम अब तक अपने प्रयासों में सफल नहीं हो पाए हैं।’ सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात और मध्यप्रदेश को चार हफ्तों के भीतर सिंहों के स्थानांतरण का मुद्दा हल करने का निर्देश दिया है।



गुजरात सरकार ने दावा किया कि स्थानांतरण की यह योजना न तो वैज्ञानिक रूप से ठीक है और न ही इसे सभी पक्षों की सहमति से तैयार किया गया है। राज्य सरकार का कहना है कि उस पर सिंहों के स्थानांतरण का दबाव बनाया जा रहा है, क्योंकि केंद्र को आशंका है कि अगर ये सिंह गिर में बने रहे तो ये कैनाइन डिस्टेंपर वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण केंद्र के मुताबिक, भारत में 20 से भी कम गिर के सिंह हैं। 2007 में 34 सिंह करंट, हादसों और शिकारियों के हमले में मारे गए थे।

3 comments:

Post a Comment