गेट्स ने कहा, ‘जो लोग इतिहास पर नजर रखते हैं, उन्हें पता होगा कि कुछ समय पहले तक भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं थे।’ उन्होंने यह टिप्पणी हाल में पाकिस्तान यात्रा के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में की है।
पेंटागन ने इसका पूरा विवरण जारी किया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के नेताओं से बातचीत के दौरान दोनों देशों ने कहा था कि वे द्विपक्षीय आधार पर अपने विवाद हल करना चाहते हैं। खुली और पारदर्शी बातचीत आपसी गलतफहमियों को खत्म करने का एक रास्ता है।
गेट्स ने कहा कि अफगानिस्तान में भूमिका को लेकर भी दोनों देशों के बीच संदेह हैं। भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत में उन्हें इसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment