हरभजन एलीट क्लब में शामिल, टेस्ट में ३५० शिकार.
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन तीन विकेट लेकर टेस्ट विकेट में 350 विकेट पूरे किए। हरभजन इस मुकाम पर पहुंचने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के 18वें गेंदबाज है। उन्होंने एशवेल प्रिंस के बाद अगली गेंद पर जेपी डुमिनी को भी पगबाध आउट करके खुद को अनिल कुंबले (619 विकेट) और कपिल देव (434 विकेट) की सूची में शामिल किया। यहीं नहीं डुमिनी का विकेट ईडन गार्डन्स पर उनका 41वां विकेट था जो इस मैदान पर नया रिकार्ड है। इससे पहले का रिकार्ड कुंबले (40 विकेट) के नाम पर था। अपना 83वां मैच खेल रहे हरभजन अब घरेलू सरजमीं पर 47 मैच में 232 विकेट ले चुके है। उन्होंने इसके अलावा 36 मैच में 118 विकेट विदेशी धरती पर लिए है। उन्होंने सर्वाधिक 79 विकेट आस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 50, वेस्टइंडीज के खिलाफ 33, जिम्बाब्वे के खिलाफ 31, पाकिस्तान के खिलाफ 25 और बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लिए है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment