तुम जो कहो..

तुम जो कहो
उसे प्रकाशित कर दूँ
अपने सर्वस्व को
तुम पर न्योछावर कर दूँ
अपनी समस्त ऊर्जा को
विश्रित कर दूँ
तुम जो कहो
अपने स्पर्श से
तुझे उष्मित कर दूँ

तेरे दर्द को ओढ़कर
ख़ुद को
धन्य कर दूँ
तुम जो कहो
तुझ पर जीवन
अर्पण कर दूँ

तेरे चेहरे का गुलाल
और लाल कर दूँ
दमकते सूरज को
निहाल कर दूँ
तुम जो कहो
दिन हो या रात
धुप हो या छांव
तेरे कदमों में
सर रख दूँ
तुम जो कहो

2 comments:

फ़रहीन नाज़ said...

तुम जो कहो तो इस मुल्क से बेकारी दूर कर दूं...
तुम जो कहो तो हर पेट में रोटी पहुंचा दूं...
तुम जो कहो तो हर बच्चे को शिक्षित करा दूं...
तुम जो कहो तो हर सिर के ऊपर छत बना दूं...
लेकिन तुम्हें पता है कि ऐसा मैं तो क्या इस देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नहीं कर सकते तो फिर तुम क्या बेवकूफ़ हो जो मुझसे ये सब करने को कहोगी :)
जय जय भड़ास

mark rai said...

aapka vichar pasand aaya. kass aisa kar pata.....duniya kitani khubsurat ho jati....

Post a Comment