
इस मौके पर बनर्जी ने कहा, ‘सचिन न केवल जीनियस हैं, बल्कि वे चैंपियनों के चैंपियन हैं। उन्होंने अपने खेल से देश का गौरव बार-बार बढ़ाया है।’ उन्होंने भारतीय क्रिकेट को दिए गए योगदान के लिए सौरव की भी तारीफ की। उधर, कोलकातावासियों द्वारा खुद का भव्य स्वागत देखकर सचिन अभिभूत दिखे। सचिन ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में इस शहर के लोगों ने मेरी जो आवभगत की है, मैं उससे अभिभूत हूं।’
1 comment:
Apni Apni Kismat.
--------
2009 के श्रेष्ठ ब्लागर्स सम्मान!
अंग्रेज़ी का तिलिस्म तोड़ने की माया।
Post a Comment