मधुबनी मिथिलांचल की हृदयस्थली है और इस ह्रदय में ऐतिहासिक शिक्षा का मंदिर राम कृष्ण कोलेज ( आर के कोलेज) बसता है. १९४० को स्थापित यह महाविद्यालय मिथिला में ही नहीं अपितु बिहार से दूर पुरे भारत सही नेपाल में भी अपनी शिक्षा और प्रसाशन के लिए एकपहचानरखताहै। चाहे विज्ञान कि पढाई हो या कॉमर्स की चाहे हूँ स्नातकोत्तर की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अपनी वर्चस्वता और श्रेष्ठता रखने वाला महाविद्यालय आज विश्वविद्यालय, राज्य सरकार और निरंकुश महाविद्यालय प्रशाशन के कारण शानदार अतीत की जर्जरता को ढ़ोते हुए कराह रहा है।
No comments:
Post a Comment