हरियाणा के पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने पूछा है कि क्यों न उनके पुलिस मेडल वापस ले लिए जाएं और पेंशन भी घटा दी जाए. राठौर रुचिका गिरहोत्रा छेड़छाड़ मामले में दोषी हैं. 19 साल पहले उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी 14 वर्षीय रुचिका से छेड़छाड़ करने के जुर्म में राठौर को छह महीने जेल की सज़ा मिली है. रुचिका के छेड़छाड़ का मामला 1990 का है. उस वक्त राठौर हरियाणा के आईजी थे. छेड़छाड़ की घटना के तीन साल बाद रुचिका ने आत्महत्या कर ली क्योंकि राठौर उनके परिवार को बराबर पेरशान करते रहे. रुचिका के परिवार का कहना है कि उनके भाई पर ग़लत इल्ज़ाम लगाकर उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया. हरियाणा सरकार ने भी मुकदमे की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं.
2 comments:
पेंशन बस घटा दी जाए !
इस घृणत कृत्य के लिए जितनी सजा मिले, कम है.
Post a Comment