विंदू दारा सिंह को बिग बॉस का खिताब !!


रियालिटी शो बिग बॉस के सीज़न-3 का ख़िताब मिला है दारा सिंह के बेटे और अभिनेता विंदू दारा सिंह को।


शनिवार को बिग बॉस के फ़ाइनल मुकाबले में तीन प्रतियोगी बचे थे। इनमें विंदू सिंह के साथ अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और प्रवेश राणा भी थे। पहले पूनम और फिर प्रवेश भी बाहर हो गए ।


जीत का खिताब मिला विंदू सिंह को। पुरस्कार की एक करोड़ रूपए की राशि और एक कार विंदू को ईनाम के रूप में मिली है ।


रियालटी शो बिग ब्रदर के देसी संस्करण बिग बॉस का सीज़न-3 की शुरूआत इसी वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह से हुई थी। अपने प्रारूप और प्रतियोगियों के व्यवहार के कारण विवादों में रहने वाले इस रियालटी शो में इस बार कई जाने-माने चेहरे शामिल थे ।


इनमें शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी, मॉडल और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रिकर, अभिनेत्री पूनम ढिल्लन, टीवी कलाकार बख़्तियार ईरान और उनकी पत्नी तनाज़ ईरानी, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, संगीतकार इस्माइल दरबार, आइटम गर्ल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेता विंदू सिंह, राखी सावंत की माँ जया सावंत, फ़िल्म देशद्रोही के अभिनेता कमाल आर ख़ान, मॉडल क्लॉडिया और फ़ैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा शामिल हैं । इस शो में बाद में मिस्टर इंडिया रह चुके मॉडल प्रवेश राणा की एंट्री हुई थी ।


बिग बॉस ब्रितानी रियालटी शो बिग ब्रदर का भारतीय संस्करण है। इस रियालटी शो में प्रतियोगियों को एक घर में बंद कर दिया जाता है ।


बाहरी दुनिया से उनका संपर्क न के बराबर होता है और उन पर हमेशा टीवी कैमरों की नज़र होती है ।


बिग बॉस का पहला सीज़न वर्ष 2006-07 में हुआ था और इसे जीता था अभिनेता राहुल रॉय ने। वर्ष 2008 में आए सीज़न-2 में जीते थे आशुतोष कौशिक ।


बिग बॉस-2 में एंकर थी शिल्पा शेट्टी, जिन्होंने ब्रिटेन के सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में जीत हासिल की थी ।


टीवी चैनल कलर्स पर दिखाए गए बिग बॉस-3 के इस सीज़न के एंकर थे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन। क़रीब चार साल के बाद अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर लौटे ।

3 comments:

निर्मला कपिला said...

ाच्छी जानकारी है। क्यों कि मैं ये सीरियल देख नहीं पाती। धन्यवाद्

Raj Singh said...

बहुत सुंदर.

नया साल मुबारक हो।

RAJNISH PARIHAR said...

बधाई....और शुभकामनायें..

Post a Comment