रांदेवू की झोली में आई पी एल की एक टीम !!

रांदेवू स्पोर्ट्स वर्ल्‍ड लिमिटेड ने आईपीएल की एक टीम की फ्रेंचाइजी खरीदकर कोच्चि को क्रिकेट के नक्शे पर उभार दिया है। यह न सिर्फ फ्रेंचाइजी खरीदने की दौड़ में शामिल प्रतिद्वंदियों , बल्कि आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के लिए भी चौंकाने वाला रहा है।

चेन्नई में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए जहां कारपोरेट घराने वीडियोकॉन अदाणी ग्रुप रेस में थे, वहीं सलमान खान-कैटरीना कैफ व सैफ अली खान-करीना कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे भी वहां मौजूद थे। वहां किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल की टीम केरल के एक अन्जान से बिजनेस ग्रुप की झोली में आएगी। वैसे, इसमें विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर की मुख्य भूमिका रही है, जिन्होंने रांदेवू को बोली लगाने के लिए प्रेरित किया।


थरूर ने ‘डीएनए’ से कहा, ‘उम्मीद है कि अब केरल से और क्रिकेट प्रतिभाएं सामने आएंगी।’ वहीं, मोदी ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं, तो मुझे इतनी बड़ी बोली लगने से हैरत ही हुई है। दोनों फ्रेंचाइजी से कुल मिलाकर 3235 करोड़ रुपए आए हैं। यह राशि आईपीएल की पहली आठ टीमों से मिली कुल राशि से करीब 25 फीसदी अधिक है।’ उन्होंने कहा कि रांदेवू (1533 करोड़) द्वारा वीडियोकॉन (1471 करोड़), अदाणी ग्रुप (1449 करोड़), पुणे कसोर्टियम (1200 करोड़) से ज्यादा बोली लगाना तो उम्मीदों से परे था। हालांकि, सहारा इंडिया द्वारा पुणे की फ्रेंचाइजी खरीदने से किसी को ज्यादा हैरत नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment