भारत सरकार मृत्युदंड प्राप्त 17 भारतीयों के साथ !!




संयुक्त अरब अमीरात में एक पाकिस्तानी की हत्या के जुर्म में जिन 17 भारतीयों को मृत्यु दंड सुनाया गया है उन्हें भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि अगर वे इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे तो वह उनका साथ देगी।
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इन 17 लोगों से मिलने की अनुमति प्राप्त करली गई है और दुबई स्थित दूतावास उनसे संपर्क में है।

उन्होंने कहा कि हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर वह उच्च न्यायालय में अपील करेंगे तो भारत सरकार उनका साथ देगी।
इन 17 लोगों में से अधिकतर पंजाब प्रांत के हैं। शारजाह की शरिया अदालत ने अवैध शराब के धंधे में हुई लड़ाई में एक पाकिस्तानी की हत्या और तीन अन्य को घायल करने के आरोप में इन सबको मृत्यु दंड सुनाया है।
 

No comments:

Post a Comment