इस्टर्न कमांड के विंग कमांडर एम उपासनी ने बताया कि डिपो में आग तड़के एक बज कर तीस मिनट के आसपास शेड संख्या 16 में लगी। पांच मिनट के अंदर ही सेना की दमकल व्यवस्था सक्रिय हो गई।
उन्होंने बताया कि आग पर करीब तीन बज कर तीस मिनट के आसपास काबू पाया जा सकता लेकिन तब तक शेड जल कर पूरी तरह खाक हो गया था। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
सेना का संकट प्रबंधन दल कर्नल एडी सेठी की अगुवाई में मौके पर पहुंचा आग बुझाने में मदद की। आग से बड़ी संख्या में छोटे हथियार और गोलाबारूद नष्ट हो गए। विंग कमांडर ने बताया कि पूर्वी कमान के मेजर जनरल चौधरी तत्काल जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पानागढ़ कोलकाता से करीब 120 किमी की दूरी पर है। यह न केवल सेना के विशालतम शस्त्र डिपो में से एक है, बल्कि वायुसेना का एक महत्वपूर्ण बेस भी है।
No comments:
Post a Comment