अमिताभ बच्चन को लेकर मचा राजनीतिक घमासान अभी थमा भी नहीं था कि अब "अर्थ आवर" के दौरान दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में कांग्रेस ने अभिषेक बच्चन पर निशाना साधा है| अभिषेक डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के अर्थ आवर अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं लेकिन शनिवार रात अर्थ आवर के मौके पर दिल्ली के इंडिया गेट पर हुए कार्यक्रम के दौरान उनके पोस्टर और बैनरों को पूरी तरह से हटा दिया गया|
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इस मामले को लेकर तलख टिप्पणी करते हुए लिखा है कि "मुझे समझ में नहीं आ रहा कि अभिषेक का वीडियो कार्यक्रम के दौरान क्यों नहीं दिखाया गया, जबकि वे कार्यक्रम की तैयारी के लिए काफी मेहनत किए थे। मैं हैरान हूं कि आखिर ऐसा क्यों किया गया"। इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी उपस्थित थीं|
इस सारे मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि अभिषेक बच्चन डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के अर्थ आवर अभियान के ब्रांड एंबेसडर हैं| वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है|
इस मामले में डब्ल्यू डब्ल्यू एफ ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार किया है। डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की कम्युनिकेशन मैनेजर आरती खोसला के अनुसार वो इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं .
'अर्थ आवर' हर साल मार्च महीने के आख़िरी शनिवार को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 31 मार्च 2007 को ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। उस समय इसमें 35 देशों और क़रीब 20 लाख लोगों ने भाग लिया था। भारत में भी इस बार 'अर्थ आवर' का आयोजन किया गया| इस दौरान कई सरकारी और ग़ैर-सरकारी भवनों की बत्तियाँ और बिजली से चलने वाले अन्य उपकरण रात साढ़े आठ बजे से एक घंटे के लिए बंद कर दिए गए थे|
No comments:
Post a Comment