सफलता क्या है? क्या इसका अर्थ भौतिक खुशहाली और इस संसार में अधिक धन,
परिवार की प्राप्ति है या कुछ और भी है?
सफलता दो तरह की है, सांसारिक सफलता और आध्यात्मिक सफलता।
यदि आप धनी और साधन-संपन्न है और आपके पास वह सब कुछ है जो भी यह संसार आपको दे सकता है, यह सांसारिक सफलता है।
केवल यही प्रयाप्त नहीं है।
क्योंकि यह संसार अपूर्ण है।
तुम्हें आध्यात्मवाद के क्षेत्र और यथार्थवाद के पथ पर भी सफलता पाना आवश्यक है।
तभी आप पूर्ण और अखण्ड सफलता पा सकोगे।
~~~~~
No comments:
Post a Comment