मुंबई हमलों के प्रमुख आरोपी डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी अमरीका जाएंगे। इससे पहले भी भारत के कुछ अधिकारी अमरीका गए थे लेकिन उन्हें हेडली से पूछताछ की इजाजत नहीं दी गई थी।
मुंबई हमलों में अपना जुर्म कबूल चुका अमरीकी मूल का आतंकी डेविड कोलमैन हेडली इन दिनों अमरीकी जेल में बंद है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक मुंबई में हुए आतंकी हमलों के सिलसिले में पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम के अमरीका जाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एनआईए की दो टीमें अमरीका जाने की तैयारी में हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने पिछले शनिवार यूएस अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर से बात करने के बाद बताया था कि भारत को हेडली से पूछताछ की इजाजत मिल गई है।
No comments:
Post a Comment