विमान से विस्फोटक बरामद , यात्री बाल बाल बचे !!

किंगफिशर की बेंगलुरू से आई एक उड़ान के 27 यात्री रविवार सुबह बाल-बाल बच गए। विमान के मालवाहक कंपार्टमेंट से विस्फोटक बरामद कर लिया गया। यात्रियों के उतरने के तुरंत बाद ही विस्फोटक को बरामद किया गया।

तिरूवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त एम.आर.अजीत कुमार ने कहा, ''यह बम नहीं था लेकिन इसकी प्रकृति विस्फोटक जैसी थी। हमने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि कल (सोमवार) तक पता चल जाएगा कि यह किस तरह का विस्फोटक है।''

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने अखबार में गेंद की आकार में लिपटा संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया। यह विमान सुबह 8.25 बजे यहां पहुंचा था।

कुमार ने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने विमान को घेर लिया और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी वहां पहुंच गए।

उन्होंने कहा, ''हम यह पता लगा रहे हैं कि विस्फोटक को विमान में कैसे रखा गया। निश्चित रूप से यह सुरक्षा में कमी को दर्शाता है। संदिग्ध विस्फोटक की जांच की जा रही है।''

कुमार ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद यह उड़ान दोपहर में बेंगलुरू वापस लौट गई।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में आईएएनएस से कहा, ''सुरक्षा की गंभीर चूक के इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जांच का जिम्मा नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो को सौंपा गया है।''

No comments:

Post a Comment