Re: निजी

http://www.chaumasa.blogspot.com

2009/12/9 Raju Mishra <rajumishra63@gmail.com>
भाईजान,
चौमासा को तो आप खुद ही अपने यहां सूचीबद्ध कर सकते थे आप। उम्‍मीद की किरणें जहां से फूटतीं हैं वही हैं यशवंत सिंह। राजू


RS 3/48,TIKAIT RAI SACHIVALAYA COLONY,MOHAN ROAD,LUCKNOW.
mobile no. :9415188979
residence:0522-2649426
--------------------------------------------------------

2 comments:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

देख लीजिये कि यशवंत सिंह का नाम आपको उम्मीद की किरणों से जुड़ा लगता है लेकिन आपको ये तक नहीं पता कि यशवंत सिंह ने जिस जीवन दर्शन को कोठे पर बैठा देना चाहा था उसे हम लोगों ने मुक्त करा लिया और आपको खबर तक नहीं है। आप अभी भी उस धूर्त को उम्मीद की किरणों से जुड़ा मान रहे हैं जबकि वो अंधेरे में रहने वाला वो चमगादड़ है जो खुद ही अपनी कुपत्रकारिता के पेशाब से उलटा लटक कर मुंह धो रहा है और आप लोगों को भी उल्लू बना रहा है।
जय जय भड़ास

रजनीश के झा (Rajneesh K Jha) said...

गुरुदेव
जिस यशवंत सिंह को पत्रकारिता ने जलील कर निकाल बाहर किया, मीडिया के लाला जी की दलाली कर, लोगों के लेखनी को बेच अपनी रोजी रोटी को चबाने वाला, सफ़ेद नस्ल का ( हिन्दुस्तानी काले होते हैं) ये लाला उम्मीद कि किरण लगे या ना लगे लोगों की भावना और लेखों को बेचने वाला दलाल जरुर हो सकता है.
जय जय भड़ास

Post a Comment