तेलंगाना मुद्दे पर केंद्र सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के आठ विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया।
महबूबनगर से लोकसभा सदस्य राव ने पिछली रात लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसके अलावा पार्टी के आठ विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। टीआरएस के वरिष्ठ पार्षद टी हरीश राव ने कहा तेलंगाना राज्य की मांग पर केंद्र के धोखा देने के विरोधस्वरूप पार्टी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है।
टीआरएस, तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं और प्रजा राज्यम पार्टी के नेताओं ने संयुक्त कार्य समिति के गठन का निर्णय किया है, ताकि पथक राज्य की मांग को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके । विभिन्न दल और तेलंगाना क्षेत्र के अन्य संगठन इस मुद्दे पर भविष्य की रणनीति तय करने के लिए जल्द ही मुलाकात करेंगे।
1 comment:
मुझे लगता है पूरा मामला जनता की भलाई से ज्यादा राजनीतिक है, जानकारी के लिये धन्यवाद्
Post a Comment