सुमन जी को हिन्दी लिखना सिखा कर ही दम लूंगा

हमारे प्रिय और आदरणीय भाई रणधीर सिंह सुमन जी अपनी बात में बुखार में दी जाने वाली एक दवा के अलावा ज्यादा कुछ नहीं लिखते इस लिए मेरे पुराने भड़ासियों ने कहा की जब आप रक्षंदा रिज़वी को ब्लागिंग में हिन्दी लिखना सिखा सकते हैं तो सुमन जी को क्यों नही?
अब बात ये है कि लोग भाई सुमन जी की टिप्पणी पर चुटकी लेते हैं कि वकील साहब अभी पोस्ट लिखने वाले को बुखार की दवा नाइस (निमैसुलाइड बेस्ड बुखार की दवा) की खुराक जल्द ही देंगे। प्यारे है सारे भड़ासी इसी तरह एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते, चुटकियाते अपने अपने रोज़मर्रा के गमों को भुलाए रहते हैं। लीजिये भाई के लिये एक कोमलधारक(सौफ़्टवेयर) दे रहा हूं जिससे कि कई भारतीय भाषाओं में लिखा जा सकता है और सबसे बड़ी बात है कि इसमें मामला फोनेटिक है यानि से और बी से टाइप होगा
आप इस जगह पर माउस से क्लिक करिये और बस तैयार है आपका कम्प्यूटर हिन्दी के लिये
यहां से बरहा-२.० यूनिकोड उठा लीजिये
इसमें अगर कोई समस्या हो तो बताइये तत्काल हल कर दी जाएगी

जय जय भड़ास

No comments:

Post a Comment