तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी की आंध्र प्रदेश के सांसदों के साथ गहन बातचीत !!
तेलंगाना मुद्दे पर रास्ता निकालने के प्रयास के तहत सरकार और कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के सांसदों के साथ गहन बातचीत शुरू की।
कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने पृथक तेलंगाना राज्य की वकालत कर रहे पार्टी सांसदों से बातचीत की। साथ पार्टी के उन सांसदों से भी बात की जो संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग कर रहे हैं।
ऐसे संकेत हैं कि कांग्रेस कोर ग्रुप की जल्द ही दोबारा बैठक होने की संभावना है और हो सकता है कि दोनों गुटों की संतुष्टि के लिए कोई बयान जारी किया जाए। संसद में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह कहते हुए बयान जारी होने से इनकार नहीं किया कि फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता ।
तेलंगाना मुद्दे पर चर्चा के लिए सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस के कोर ग्रुप की सोमवार शाम प्रधानमंत्री निवास पर बैठक हुई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अभी तो न जाने बात-चीत के कितने दौर चलेंगे!
Post a Comment