राष्ट्रकूल खेल : शीला दीक्षित ने हाथ खड़े किये.


दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि वो केवल प्रार्थना ही कर सकती हैं कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिये स्टेडियम समय से तैयार हो जायें.

उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं हमेशा प्रार्थना करती रहती हूं कि हम देश की शर्मिन्दगी की वजह न बनें. हम अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि देश को शर्मिन्दगी न उठानी पड़े."

उन्होंने कहा कि खेलों के सफल आयोजन के लिये सभी स्टेडियम का समय से तैयार होना ही सबसे महत्वपूर्ण है और ये चिंता की बड़ी वजह है.

शीला दीक्षित ने कहा, "किसी भी हाल में स्टेडियम बिलकुल ठीक होने चाहियें. हमारी सड़कें भले ही सुंदर न हो, हो सकता है स्ट्रीट लॉइट भी काम न करे लेकिन स्टेडियम सबसे अहम है."

No comments:

Post a Comment