चेन्नई। भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन और डेविस कप टीम के सदस्य रोहन बोपन्ना को 4-10 जनवरी के बीच खेले जाने वाले एटीपी एयरसेल चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है।
सोमदेव विश्व के 126वें वरीय खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला था। खिताबी मुकाबले में उन्हें क्रोएशिया के मारिन सेलिक के हाथों हार मिली थी।
सोमदेव को युगल मुकाबलों के लिए भी वाइल्डकार्ड मिला है। इस वर्ग में वह सनम सिंह के साथ अपनी चुनौती पेश करेंगे। 2004 और 2005 में यहां एकल खिताब जीतने वाले विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीय खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस मोया को भी वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है।
इस टूर्नामेंट के सबसे बड़े आकर्षण माने जाने वाले मोया युगल मुकाबलों में भारत के युवा सनसनी युकी भाम्बरी के साथ खेलेंगे। इस वर्ष आस्ट्रेलियाई ओपन का जूनियर जीतने वाले युकी को एकल विश्व वरीयता क्रम में 338वां स्थान प्राप्त है।
No comments:
Post a Comment