पाकिस्तान अपनी धरती पर विदेशी सेनाओं को आने की अनुमति नहीं देगा !!

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर विदेशी सेनाओं को आने की अनुमति नहीं देगा और ही अमेरिकी चालक रहित विमानों (ड्रोन) के हमलों के विस्तार को स्वीकार करेगा।

नेशनल असेंबली की विदेश मामलों की समिति के सामने बोलते हुए कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि अमेरिकी ड्रोन हमले लोगों के दिलों को जीतने के प्रयासों में बाधा हैं। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए लोगों के दिलों को जीतना जरूरी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार विदेश मंत्री ने अफगानिस्तान से जुड़े काफी अधिक मुद्दों पर समिति को जानकारी दी।

2 comments:

निर्मला कपिला said...

अरे कुसुम जी अमेरिका को भी अभी पता चलेगा पाक की चालाकी और झूठ । वैसे मुझे नहीं लगता पाक मे इतनी हिम्मत है। वो रोटी कहाँ से खायेगा? तब जरूर एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है। शुभकामनायें

परमजीत सिँह बाली said...

पाक की किसी बात पर यकीन नही किया जा सकता...वह दुसरो को नुकसान पहुँचाने के लिए कभी भी अपने पाँव पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार हो सकता है.

Post a Comment