हरिवंश, प्रभात-ख़बर, और हिन्दी

हिन्दी अखबार की बात हो तो प्रभात ख़बर एक प्रतिष्ठा के साथ सामने आता है, हिन्दी सम्पादक की बात हो तो हरिवंश वहां जरूर ही मिलते हैं हिन्दी की बात हो तो प्रभात ख़बर को हिन्दी का रक्षक मानने में किसी को गुरेज नही होता मगर ये सब किसने कैसे और कहाँ दिया और किया ???

जमाना जानता है की प्रभात ख़बर के विकाश में हिन्दी या हरिवंश ने नही अपितु कोयलांचल के बड़े बड़े माफिया ने अहम् योगदान दिया है मगर पत्रकारिता की बात हो तो सबको ताक़ पर रख कर हम माला जपने और भजने लगते हैं।

एक नजर तस्वीर पर लगाइए...

हरिवंश ने प्रभात ख़बर में विशेष लिखा, वो अक्सर लिखते रहते हैं मगर हिन्दी के रहनुमा बन्ने वाले ने किस तरह हिन्दी का चीर हरण कर हिन्दी को दरिद्र किया ये उसके शीर्षक से ही आप स्पष्ट समझ सकते हैं।

" देश खोजे इस क्राइसिस का क्रिएटिव रिस्पांस" इस शीर्षक में आप हिन्दी तलाशें और हरिवंश को बधाई दें।

जय जय भड़ास

1 comment:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

अग्नि बेटा ये सिर्फ़ चीरहरण नहीं बल्कि चीरहरण के बाद सामूहिक बलात्कार करके नग्न घुमाने जैसा है। ये अंग्रेजों की औलादें ऐसी ही हिंदी भाषा की लिपि देवनागरी अंग्रेजी का नंगनाच करते रहें, हिंदी के ठेकेदार इन बातों से कोई आपत्ति नहीं है
जय जय भड़ास

Post a Comment