क्या आप यशवंत सिंह को जानते हैं ?

जी हाँ प्रश्न शायद अटपटा लगे या ना भी लगे मगर है ये प्रश्न है और अपनी जगह पर उत्तर भी तलाश रहा है।

जी हाँ यशवंत सिंह "भड़ास blog" का मोडरेटर है , उसी ब्लॉग का एक संचालक मंडल हुआ करता था, संरक्षक हो या प्रधान मोडरेटर। सलाहकार हो या प्रवक्ता बाकायदा एक संगठन की तरह भड़ास ने अपना स्वरुप बनाया जिसका दर्शन आम लोगों के लिए आवाज उठाना और लड़ना था।

अब जरा एक नजर बगल के तस्वीर पर डालिए.... जी हाँ कल अचानक कुकुरमुत्ते की तरह यशवंत सिंह मेरे गूगल मेसेंजर में उगा, अपने व्यक्तित्व के मुताबिक कुछ शब्द मुझे दिए और कुकुरमुत्ते की तरह ही विलीन हो गया।

भड़ास के दर्शन के विपरीत जब इसने मिडिया की दलाली करनी शुरू की और भड़ास का उपयोग इसने इस दलाली में करना शुरू किया तो तमाम विचारवान भड़ासी ने भड़ास से कन्नी काट लिए। हमने अपनी आत्मा इस दोगले नस्ल के सफ़ेद गैंडे के पास से चुरा कर अपना भड़ास अपने पास रखा और विचारों की लडाई जारी रखी तो इस बे पेंदी के लोटे को ये बात हजम नही हुई और इस तस्वीर की तरह अनेक प्रकार के तरीके अपनाये भड़ास को मिटाने के लिए। खैर उस बात पर मैं आगे लिखूंगा अभी बात सिर्फ़ एक तस्वीर की की ब्लॉग जगत में गुडी गुडी तस्वीर बना कर अपनी पहचान बनाने की कोशिश करने वाला ये गोरी चमरी वाले गैंडा की हकीकत लोगों को पता चलना चाहिए।

जय जय भड़ास

No comments:

Post a Comment