याहू और जागरण का सम्मिलित प्रयास, मधु कोड़ा भारतीय टेस्ट टीम में !!!

पत्रकारिता में जब व्यावसायिकता हावी हो जाए तो ये अक्सर देखने को मिलता है, पत्रकारिता को व्यवसाय बनाने वाले ख़बर के नाम पर लोगों की भावना किस तरह आहत करते हैं ये आप इस तस्वीर से देख सकते हैं।

व्यवसायिक पत्रकारिता में अग्रणी जागरण और अंतर्जाल पर अग्रणी व्यवसायी याहू के इस सम्मलित प्रयास की आप सभी जन जरूर सराहना करें।



ख़बर क्रिकेट की, शीर्षक गंभीर के बल्लेबाजी की और तस्वीर मधु कोड़ा की।

कौन सा मेल कौन सा संयोग या फ़िर किस मकसद से, अपने समझ से परे है शायद आप बता सकें।

जय जय भड़ास

3 comments:

डा.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

रजनीश भाई ये तो बेहद गम्भीर बात है याहू पर बनियागिरी का चश्मा चढ़ा है ये तो सही है लेकिन अब तो लग रहा है कि मोतियाबिन्द आ गया है और इसका आपरेशन करना पड़ेगा। आपकी चौकस निगाहों को सलाम, भड़ास किसी मीडिया को गलती करने पर इसी तरह चेतावनी देगा और न मानने पर डंडा करेगा।
जागते रहो....
जय जय भड़ास

मुनव्वर सुल्ताना said...

अगर आगे से खबर हो ओसामा की और तस्वीर हो ओबामा की तो भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि इनकी किसी के प्रति कोई जवाबदेही है क्या? इन्हें तो हम ही इसी तरह जुतियाते रहें तभी सही होंगे। आपको याद होगा कि अभी कुछ दिन पहले एक हिंदी अखबार ने ईसामसीह के ऊपर लेख छापा था और तस्वीर थी ओसामा बिन लादेन की.... आप सोच सकते हैं कि किस हद तक लापरवाही है
जय जय भड़ास

हिज(ड़ा) हाईनेस मनीषा said...

और कभी ऐसा भी हो सकता है कि कहानी मेरी हो और तस्वीर मनीषा पाण्डेय की तब तो गजब हो जाएगा:)
रजनीश भाई कस कर पकड़ा इन लापरवाहों को
जय जय भड़ास

Post a Comment