इस बच्चे का नाम रवि है और पिता का नाम राजकुमार शर्मा है जो कि नई मुंबई के घनसोली नामक उपनगरीय क्षेत्र में रहते हैं। दिनांक ०१/०५/२००९ को ये बच्चा अचानक लापता हो गया। इस बच्चे की उम छह साल है और मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है पापा या पैसा जैसे छोटे शब्द ही बोल पाता है नाम नहीं बता सकता लेकिन उसका नाम(रवि) लेकर पुकारने पर आपके पास आ जाएगा। बच्चे का कद सवा तीन फुट के आस-पास है, रंग गेंहुआ और पीली टी-शर्ट के साथ सफ़ेद रंग की जीन्स पहन रखे है। इस बच्चे के मुंबई की हार्बर लाइन पर पाए जान की संभावना है यदि ये मामला अपहरण का न हो। सजग रहिये यदि ये बच्चा या सतीश अथवा रफ़ीउद्दीन जैसा कोई भी बच्चा दिखता है तो मेहरबान करें व संकोच छोड़ कर उनसे बात करने की कोशिश करें, आपका ये छोटा सा सजग प्रयास एक मासूम को उसके परिवार से मिला सकता है। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट घनसोली पुलिस स्टेशन में लिखाई गयी है जिसका क्रमांक है-१४१
आश्चर्य है कि एक बच्चा छह-सात घर दूर अपनी मां के कहने पर अपने काम करते हुए चाचा को बुलाने जाता है और फिर कहां गुम हो जाता है पता ही नहीं चलता। नई मुंबई में विशिष्ट मानसिक स्थिति के बच्चों के इस तरह से लापता होने की घटनाएं वाकई चिंता का विषय हैं।
सम्पर्क - घनसोली पुलिस स्टेशन - 9870465341
9870613533, 9870058016, 9222089203,9867198627 ये नंबर बच्चे के चाचाओं के हैं जिनका नाम मनोज शर्मा व क्रिष्ना शर्मा है
आप कोई भी संबद्ध जानकारी सीधे भड़ास को भी दे सकते हैं , डा.रूपेश श्रीवास्तव -9224496555
जय जय भड़ास
आश्चर्य है कि एक बच्चा छह-सात घर दूर अपनी मां के कहने पर अपने काम करते हुए चाचा को बुलाने जाता है और फिर कहां गुम हो जाता है पता ही नहीं चलता। नई मुंबई में विशिष्ट मानसिक स्थिति के बच्चों के इस तरह से लापता होने की घटनाएं वाकई चिंता का विषय हैं।
सम्पर्क - घनसोली पुलिस स्टेशन - 9870465341
9870613533, 9870058016, 9222089203,9867198627 ये नंबर बच्चे के चाचाओं के हैं जिनका नाम मनोज शर्मा व क्रिष्ना शर्मा है
आप कोई भी संबद्ध जानकारी सीधे भड़ास को भी दे सकते हैं , डा.रूपेश श्रीवास्तव -9224496555
जय जय भड़ास
1 comment:
दीदी शायद मैंने इस बच्चे को नेरुल से आते समय लोकल के दरवाजे के पास खड़े देखा था तीन दिन पहले की बात है मैंने बात करना चाहा लेकिन उसने ध्यान ही नहीं दिया था और मैं भी जल्दी में था। प्रयास करते हैं ईश्वर चाहेगा तो बच्चे मिल जाएंगे
जय जय भड़ास
Post a Comment