केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा है कि यूपीए सरकार अपने वादे के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में आम बजट पेश कर देगी। मुखर्जी ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेस में कहा कि पार्टी घोषणापत्र के अनुसार उन्हें सरकार गठन के 45 दिनों में बजट पेश करना है और वो जुलाई के पहले हफ्ते में बजट पेश कर देंगे। वित्त मंत्री का कहना था कि अगले बजट के लिए तैयारियां पूरी है।
उनका कहना था कि चुनाव परिणामों से साफ है कि लोगों ने समग्र विकास की नीति का समर्थन किया है और बजट में भी हम इसका पालन करेंगे। सरकार आधारभूत ढांचे में निवेश को बढ़ावा देगी ताकि पिछले कुछ वर्षों की वृद्धि दर को हासिल किया जा सके। मुखर्जी के अनुसार सरकार आधारभूत ढ़ांचे के क्षेत्र में खर्च अधिक करेगी ताकि रोज़गार के अवसर पैदा हो सकें और विकास संभव हो।
वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों ने लंबे समय से लंबित पड़े सुधारों क लागू करने का अवसर दिया है और इस बार वित्तीय क्षेत्र में ये सुधार होंगे ताकि प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था तैयार हो।
No comments:
Post a Comment