मीरा कुमार का लोकसभा अध्यक्ष बनना तय !

देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष होंगी !




मीरा कुमार का देश की पहली महिला लोकसभा अध्यक्षा बनना तय हो गया है। कल शाम सोनियां गांधी के साथ हुए उनके मुलाक़ात के बाद सारे अटकलों पर तालाबंदी हो गयी। इस मुलाक़ात से पार्टी की और से आ रहे दावेदारों की सूची पर भी विराम लग गया। इस से पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अन्य शीर्ष नेताओं के साथ हुए बैठक में दलित और महिला के साथ पूर्व राजनैतिक घराना ने मीरा जी के नाम को मजबूती दी। जिसके तुंरत बाद सोनिया जी से मीरा जी की बैठक ने इस पर मुहर लगा दी।

पूर्व उप प्रधानमंत्री और कद्दावर दलित नेता बाबु जगजीवन राम के बेटी मीरा कुमार बिहार के सासाराम से सांसद हैं। लोक सभा की अध्यक्षा पद पर चुने जाते ही वह देश की पहली महिला लोक सभा अध्यक्ष हो जायेंगी और बिहार के अभूतपूर्व इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ जाएगा।

इस से पूर्व मीरा जी का नाम सामने आना भी कम आर्श्चय जनक नही रहा, पहले आन्ध्र प्रदेश के सांसद किशोर चन्द्र देव के नाम पर चर्चा थी फ़िर गिरिजा व्यास मगर सारे अटकलों पर विराम मीरा कुमार के नाम के साथ।

परम्परा के अनुसार लोकसभा उपाध्यक्ष पद के लिए विपक्ष को पेशकश की गई है।

No comments:

Post a Comment