गढ़चिरौली में चार माह के अंदर यह तीसरा नक्सली हमला है। इसके पहले एक फरवरी को महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित इसी जनपद के धनोरा तालुके में पुलिस एवं नक्सलवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 15 पुलिसकर्मी मारे गए थे। फिर विगत छह अप्रैल को इसी क्षेत्र में हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अब पुन: गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर स्थित इसी तालुके के मुरुम गांव के पास नक्सलवादियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया। अब तक के सबसे बड़े इस हमले में 16 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। नक्सलवादियों के हमले में महिला पुलिसकर्मियों के मारे जाने की राज्य में यह पहली घटना है। गौरतलब है कि आज राज्य में नक्सलवादियों द्वारा किए गए बंद के आह्वान का दूसरा दिन भी था।
राज्य के गृहराज्यमंत्री नितिन राउत के अनुसार यह हमला गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। जब हत्तीघोटा पहाड़ी पर इंस्पेक्टर अय्यर के नेतृत्व में एक जिप्सी एवं एक कमांडर जीप पर जा रही 16 पुलिसकर्मियों की टीम को नक्सलियों ने चारों तरफ से घेरकर हमला बोल दिया। राउत के अनुसार इस मुठभेड़ में अभी तक किसी नक्सलवादी के मारे जाने के सूचना नहीं मिली है। धनोवा क्षेत्र के पुलिस इंस्पेक्टर श्रीहरि मुंडे के अनुसार खबर लिखे जाने तक नक्सल विरोधी दस्ते के अधिकारियों के साथ सी-60 कमांडो यूनिट घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि एक फरवरी को हुए हमले में भी नक्सलवादियों ने एक ही गाड़ी में जा रहे पुलिसकर्मियों की पूरी वैन को बम से उड़ा दिया था
No comments:
Post a Comment