प्रधानमंत्री अमेरिका और ब्राजील की यात्रा पर !

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका और ब्राजील की आठ दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री, परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वाशिंगटन के लिए रवाना होगे और उसके बाद वह वहां से भारत-ब्राजील-दक्षिण एशिया (आईबीएसए) और ब्राजील-रूस-भारत-चीन (बीआरआईसी) शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए ब्रासीलिया जाएंगे।

परमाणु सुरक्षा पर शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की पहल का स्वागत करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि यह विषय प्रासंगिक है, क्योकि असैन्य परमाणु बिजली हमारे समय की विकास संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए तेजी के साथ उपयोगी बन रही है। सिंह ने कहा कि यह तभी संभव पाएगा, जब प्रत्येक देश और वैश्विक समुदाय उच्च दर्जे की सुरक्षा सुनिश्चित कराएंगे। इससे परमाणु विज्ञान में लोगों का विश्वास बढेगा। भारत इस वैश्विस पहल में एक महत्वपूर्ण घटक है।

 मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि इस सम्मेलन में परमाणु आतंकवाद और संवदेनशील परमाणु सामग्रियों और प्रौद्योगिकियों के प्रसार पर भी गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा, ये बस वैधानिक चिंताएं है, जिन पर दृढ प्रतिक्रियाओं की आवश्यकता है।

No comments:

Post a Comment