फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर के सामने सैकड़ों तमिलों ने विरोध प्रदर्शन । प्रदर्शनकारी अमिताभ के प्रस्तावित श्रीलंका दौरे का विरोध कर रहे थे। अमिताभ जुलाई में कोलंबो में आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स (IIFA) के मुख्य अतिथि बनने वाले हैं।
प्रदर्शनकारियों के प्रवक्ता सी.राजेंद्रन ने बताया कि हम उनसे आग्रह करते हैं कि वह कोलंबो में आयोजित इस समारोह में हिस्सा न लें। महिंदा राजपक्षे सरकार द्वारा श्रीलंका में तमिल लोग युद्ध अपराधों और अत्याचार के शिकार हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बच्चन के प्रतीक्षा बंगले से जलसा बंगले तक मार्च किया। वहां एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे और आईआईएफए के दो अधिकारियों से मुलाकात की।
अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह तमिलों की भावनाओं के बारे में आईआईएफए के गवर्निंग बोर्ड को अवगतकरा देंगे और इस मामले में कोई उचित निर्णय लेंगे।
1 comment:
kuch NEWS ajkal DIMAAG ko FUSE karte hain kya kahen ...
Post a Comment