प्रफुल्ल पटेल की बेटी ने इंडियन को व्यक्तिगत बनाया, आई पी एल में संलिप्तता के पक्के सबूत.

नागरिक उड्ययन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल आईपीएल विवाद में फंसती जा रही है। एक अखबार के अनुसार पूर्णा ने आईपीएल खिलाडियों के लिए कथित रूप से एयर इंडिया के एक पैसेंजर विमान को चार्टर विमान बनवा दिया। जिस विमान को कोयंबटूर जाना था, उसे पूर्णा पटेल के कहने पर चंडीगढ से चेन्नई ले गई थी और उसके बाद पूर्णा पटले कुछ आईपीएल खिलाडियों को वहां से लेकर चेन्नई पहुंची। इस विमान को कोयंबटूर जाना था। पूर्णा आईपीएल में हॉस्पिटैलिटी मैनेजर है।

नियमों के अनुसार यात्री विमान को तब तक चार्टर्ड विमान की तरह इस्तेमाल नही किया जा सकता जब तक यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था न हो। एयर इंडिया के अनुसार पूर्णा पटेल ने सोमवार की शाम को चंडीगढ से चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट के लिए कहा था। इस कारण एयरक्राफ्ट को फ्लीट से हटा दिया गया। इसके लिए पुरा किराया चुकाया गया लेकिन नियमों का उल्लंघन है।

एयर इंडिया ने कहा कि यह एक कर्मीशियल फ्लाइट थी और फ्लाइट को डाईवट करने का फैसला रीजनल डाइरेक्टर के स्तर पर लिया जा सकता है। एयरलायंस ने फ्लाइट के यात्रियों को दूसरे विमान में देरी से भेजा।    

No comments:

Post a Comment