सचिन आज ३७ के हुए !!


 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ३० हजार से ज्यादा रन और ९३ शतक लगाने वाले महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर आज अपना ३७ वां जन्मदिन मना रहे है। २४ अप्रैल १९७३ को जन्मे सचिन तेंडुलकर ने अपना अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का सफ़र १६ वर्ष की उम्र में शुरू किया। 


  तेंदुलकर 166 टेस्ट मैचों की 271 पारियों में अब तक 29 बार नाबाद रहते हुए 13,447 रन बना चुके हैं। 248 नाबाद उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योगदान रहा है। उनके नाम 47 शतक और 54 अर्धशतक दर्ज हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सर्वधिक रन और शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वनडे मैचों में भी तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी उतना ही गौरवशाली है। 18 दिसंबर, 1989 को अपना पहला वनडे मैच खेलने वाले तेंदुलकर अब तक 442 मैचों की 'मैराथन पारी' खेल चुके हैं। उनके नाम 17,598 रन और 46 शतक दर्ज हैं। वह विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे मैचों में 200 रनों की व्यक्तिगत पारी खेली है।

तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे मैचों में 100 से अधिक कैच लिए हैं। टेस्ट मैचों में जहां उनके नाम 104 कैच दर्ज हैं वहीं वनडे मैचों में उन्होंने 134 कैच लिए हैं। एक गेंदबाज के तौर पर भी तेंदुलकर ने कई मौकों पर अपनी उपयोगिता साबित की है। उन्होंने टेस्ट मैचो में जहां अब तक 44 विकेट लिए हैं वहीं गेंद के साथ कई मौकों पर मैच-जिताऊ प्रदर्शन करते हुए उन्होंन वनडे क्रिकेट में अब तक 154 विकेट लिए हैं ।   


सचिन का कहना है कि जिस तरह के जोश और शौक के साथ वे क्रिकेट १६ वर्ष की उम्र में खेलते थे, आज भी वह शौक और जोश बरकरार है । 


२० वर्षों तक क्रिकेट खेलने के बाद आज भी जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते हैं वह नौजवानों के लिए एक मिशाल है । ईश्वर इस महान खिलाड़ी को लाम्बी उम्र दें। 

No comments:

Post a Comment