प्लास्टिक के नोट !!
भारतिय रिसर्व बैंक जाली नोटों की रोक थाम करने के लिए चालु वित्त वर्ष २०१०-२०११ में एक तरह की प्लास्टिक के नोट लाने जा रहा है । शुरुआत में मात्र १० के नोट होंगे और यह यदि लोकप्रिय हुआ तो फिर १०० , ५०० और १००० के नोट भी बाजार में लायेगा ।
शुरूआती दौर में १० के नोट चार मेट्रो शहरों - दिल्ली , मुंबई , कोलकता तथा चेन्नई के अलावा बेंगलूर में उतारे जाएँगे । बाद में देश के अन्य जगहों पर भी प्लास्टिक के नोट व्यवहार में लाया जायेगा । उम्मीद है २०१० - २०११ में १० के नोट बाज़ारों में ऊपलब्ध हो जाएँगे ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment